सो रही पत्नी पर चलाई टाँगी : शराब के नशे में पहुंचा घर, पत्नी ने शराब पीकर घूमने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

सो रही पत्नी पर चलाई टाँगी : शराब के नशे में पहुंचा घर, पत्नी ने शराब पीकर घूमने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट
X
नशेड़ी पति ने अपनी सो रही पत्नी की गर्दन पर टाँगी से वार करके उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर.....

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में पत्नी से विवाद के बाद नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने सो रही पत्नी पर टाँगी से वार करके उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, अपने तीन बच्चों और 51 वर्षीय पत्नी बारीक डोरा के साथ 45 वर्षीय बीरधन डोरा मैनपाट ब्लॉक के तराई गांव कतकालो डुमरपारा में रहता था। बीरधन आदतन शराबी था। वह कई दिनों से शराब पीकर गांव में घूम रहा था। घटना वाली रात वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा। पत्नी ने नाराजगी जताई और दोनों के बीच में जमकर विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर सोने चली गई। इधर गुस्साए पति ने अपनी सो रही पत्नी पर उसके गर्दन में टाँगी से वार कर उसकी हत्या कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी, परिजन और पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story