SECL में तालाबंदी करने पहुंचे विधायक, कोल श्रमिकों की बहाली की रखी मांग

कोरिया। कोल श्रमिकों की बहाली की मांग लेकर विधायक विनय जायसवाल एसईसीएल चिरमिरी कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे। इस दौरान विधायक समर्थक और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। मुख्यालय के गेट पर तालाबन्दी को लेकर भारी हंगामा हुआ।
तालाबंदी होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक के मुख्य गेट में पुलिस बल मौजूद था। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल कोल श्रमिकों की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की बेरिकेटिंग तोड़ कर विधायक और कार्यकर्ता अंदर घुस गये।
प्रदर्शन के दौरान विधायक ने जमीन पर धरने पर बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जनरल मैनेजर ने विधायक को बातचीत के लिए बुलाया। इस दौरान विधायक और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS