घर में घुसा तेंदुआ : वन कर्मियों ने निकालने के लिए अपनाया अनोखा नुस्खा... जंगल चला गया तेंदुआ, फिर भी ददहशत कायम

कोंडागांव/केशकाल। कोंडागांव जिले के माकड़ी जनपद पंचायत के ग्राम लुभा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर घुस गया। गांव में तेंदुआ घुसने की खबर फैलते ही दहशत का मौहोल बनगया। वहीं वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। देर रात तेंदुए को जंगल की ओर रवाना करने में वन विभाग की टीम सफल रही।
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह-सुबह गांव में स्कूल परिसर के पास तेंदुआ घूमता देखा गया, उसके बाद ग्राम लुभा के माता पुजारी सूरज मरकाम के घर में तेंदुआ जाकर घुस गया। बताया जा रहा है कि इस समय तेंदुआ पुजारी के घर के अंदर पटाव बना हुआ है, उसमें बैठा था। उसकी पूंछ दीवार से बाहर नीचे लटकती हुई दिख रही थी। घर में तेंदुआ घुसने के बाद से ही तुरंत घरवालों ने ताला लगा दिया था। उसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर पर वन विभाग की टीम और पुलिस दल की टीम तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी में जुट गई।
वन विभाग माकड़ी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लुभा के नयापारा निवासी सूरज मरकाम के घर घुसे तेंदुए को निकालने की कचायद के तहत, बीती रात ग्रामीणों को उनके घरों में रहने को कहा था। तब जाकर वन विभाग की टीम ने सावधानी पूर्वक बिना किसी को नुकसान पहुंचाये देर रात जिस कमरे में तेंदुआ घुसा था वहां का दरवाजा खोला और तेंदुए को जंगल की ओर जाने दिया। फिलहाल ग्रामीणो में तेंदुए के जंगल चले जाने से खुशी है, वहीं उसके दोबारा गांव की ओर लौटने की आशंका से चिंतित भी हैं। आस-पास के जंगलों में भी ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है, ये भी ग्रामीणों की चिंता का विषय है। राहत की बात यह है कि तेंदुए ने अभी तक गांव में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS