तेंदुए के शिकार की जांच शुरू : डॉग स्क्वायड, डाक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे डीएफओ

तेंदुए के शिकार की जांच शुरू : डॉग स्क्वायड, डाक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे डीएफओ
X
बिटकुली के सोंठी रेंज में शिकार के लिए तेंदुए की मौत की गई। जिसकी सूचना के बाद DFO कुमार निशांत वन विभाग के अफसरों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे है। डॉग स्कवार्ड समेत वाइल्ड लाइफ चिकित्सक भी मौके पर मौजूद है। पढ़िये पूरी खबर-

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बिटकुली के सोंठी रेंज में शिकार के लिए तेंदुए की मौत की गई। जिसकी सूचना के बाद DFO कुमार निशांत वन विभाग के अफसरों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे है। डॉग स्कवार्ड समेत वाइल्ड लाइफ चिकित्सक भी मौके पर मौजूद है। वन अमले ने तेंदुए के शव का पंचानामा किया। घटना की बारीकी से जांच के DFO कुमार निशांत ने वन अमले को निर्देश दिए। जांच कर विभाग का कहना है कि तेंदुए के चारों हाथ-पांव, नाखून और दांतों के लिए शिकार का मामला है। वन विभाग को जिन पर संक है उन संदेहियों का विभाग रिकार्ड पहले से ही निकाल रही है। और पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story