तेंदुए ने मार डाली 5 बकरियां : ग्रामीण के घर घुसा तेंदुआ, पांच बकरियों को मारकर भाग निकला...

तेंदुए ने मार डाली 5 बकरियां : ग्रामीण के घर घुसा तेंदुआ, पांच बकरियों को मारकर भाग निकला...
X
संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए गांव से लगे जंगल से गांव की ओर से जा पहुंचा है। घटना बागबाहरा वन परिक्षेत्र के बकमा गांव की है। हादसे की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। पंचनामा कर मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी।

महासमुंद। तेंदुए ने घर के ब्यार में बंधे 5 बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों की मौत हो गई। तेंदुआ बकमा निवासी वसीम रजा के घर के ब्यार में पहुंचा था। घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए गांव से लगे जंगल से गांव की ओर से जा पहुंचा है। घटना बागबाहरा वन परिक्षेत्र के बकमा गांव की है। हादसे की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। पंचनामा कर मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आसपास के गांव कोटरीपानी, मनबाय, टोंगोपानी सहित अन्य गांवों में मुनादी करा रही है। तेंदुए को देखते हुए अलर्ट रहने और वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है। बागबाहरा रेंजर विकास चंद्राकर ने मामले की पुष्टि की है।

Tags

Next Story