केशकाल घाटी में तेलिन सती माता मंदिर के पास दिखा तेंदुआ

राहगीरों ने मोबाइल से लीं तेंदुए की तस्वीरें, गाड़ियों की लाइट पड़ते ही घाटी में उतर गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों को बस्तर से जोड़ने वाले एकमात्र मुख्य मार्ग में केशकाल घाटी के पास एक तेंदुए दिखा है। केशकाल घाट के आठवें मोड़ पर सड़क किनारे ये तेंदुआ बैठा हुआ था। यहां से गुजर रहे लोगों ने तेंदुए की तस्वीर अपने मोबाइल से ली है। हालांकि गाड़ियों की रोशनी और शोरगुल की वजह से कुछ देर बाद तेंदुआ वापस घाट के नीचे उतर कर जंगल की तरफ भाग गया है। बुधवार शाम करीब 8 बजे रायपुर की तरफ जा रहे कुछ यात्रियों ने घाट में सड़क किनारे कुछ हलचल होते हुए देखी। उन्होंने गाड़ी रोकी तो लाइट में एक तेंदुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह तेंदुआ देखा गया वहां से कुछ ही दूरी पर तेलिन सती माता का मंदिर है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग मंदिर में मत्था टेकते ही हैं। इसलिए यहां हमेशा चहल-पहल रहती है। ऐसे में अब मंदिर के पुजारियों और वहां दुकान लगाने वालों को भी सावधान रहना होगा। हालांकि इलाके के लोग कह रहे हैं कि, केशकाल घाटी के आसपास 5 से 6 तेंदुए हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में किसी भी ग्रामीण या मवेशियों को नुकसान पहुंचाने की कोई खबर नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS