छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कम बारिश : सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं, राहत पैकेज जारी हो-चंदेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) को लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan chandel) ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस बार बारिश कम होने से पैदावार भी कम हुई है। अब तो बारिश का मौसम भी खत्म होने वाला है। लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई चर्चा नहीं की है और न ही राहत पैकेज की घोषणा ही की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और बैठकों पर कहा कि, चुनाव प्रबंधन को लेकर प्रमुख नेताओं से बात हुई है। श्री शाह को चुनाव का दीर्घ अनुभव है। उन्होंने अपनी प्लानिंग, विजन और चुनावी यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की।
कैबिनेट बैठक में आवास को मंजूरी देना- चुनावी स्टंट
वहीं कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) पर आवास मंजूरी देने पर कहा कि, सरकार इतने दिनों से क्या कर रही थी। भूपेश सरकार ने मैचिंग ग्रांड रोककर 16 लाख परिवारों को आवास से वंचित किया था। अब चुनाव के लिए कुछ दिन बचे हैं तो यह फैसला ले रहे हैं। ये बस उनके चुनावी स्टंट हैं और कुछ नहीं।
राहुल गांधी की हुंकार से नहीं सधेंगे युवा
राहुल गांधी के दौरे को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि, राहुल गांधी (rahul gandhi) की हुंकार से युवा सधने वाले नहीं हैं। वे रोजगार को लेकर बात कर रहे थे, उन्हीं की पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में है और कुछ दिनों पहले ही फर्जी जाति को लेकर युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। उस पर किसी ने भी कुछ नहीं कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS