कहीं शार्टेज ना हो जाए : खाद लेने सोसाइटियों में लगी किसानों की भीड़, फिलहाल पर्याप्त है भंडारण

देवराज दीपक-सारंगढ। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अब किसानों को यूरिया खाद की, किल्लत की आशंका सताने लगी है। इसके चलते बिक्री केन्द्रों पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। जानकारी के अनुसार, अभी जिले में यूरिया खाद जरूरत के अनुसार स्टॉक पर्याप्त बताई जा रही है, चुनाव भी नजदीक है, इसलिए किसानों को खाद के लिए परेशान न होना पड़े ऐसी तैयारी सरकारी स्तर पर की गई है। इसलिए भंडारण अभी से शुरू हो गई है, और बरमकेला क्षेत्र में सहकारी सोसायटियों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है।
400 किसानों को खाद वितरण
बहरहाल सेवा सहकारी प्रबंधक ने बताया कि, रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में भंडारण है। किसानों की पात्रता अनुसार अभी तक 400 किसानों को खाद का वितरण कर लिया गया है। इसमें कुल 42 लाख 9 हजार 3 सौ 32 रुपए की रासायनिक खाद ओैर बीज वितरण कर दिया गया है। साथ में ही 56 लाख रुपए की नगद केसीसी राशि जारी भी कर दी गई है। जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
भीषण गर्मी के बीच बारिश और लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के चलते किसानों की चिंता बढ़ी हुई है, तो वहीं किसान अपने खेतों में मेड़ बनाने और खेतों की सफाई में जुटे हुए हैं, इसके बाद किसान जल्द से जल्द अकरस बोनी शुरू करने की तैयारी में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS