Letter to PM : सीएम ने राज्य के आवासहीनों के लिए मकान की मांगी स्वीकृति, लिखा-राज्य अपने हिस्से का पैसा देने को तैयार

Letter to PM : सीएम ने राज्य के आवासहीनों के लिए मकान की मांगी स्वीकृति, लिखा-राज्य अपने हिस्से का पैसा देने को तैयार
X
पत्र में उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ आवास प्लस के 8,19,999 परिवारों के आवास को स्वीकृत कर लक्ष्य प्रदान करने का अनुरोध किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक और पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ आवास प्लस के 8,19,999 परिवारों के आवास को स्वीकृत कर लक्ष्य प्रदान करने का अनुरोध किया है।

पत्र में सीएम श्री बघेल ने कहा है कि, राज्य सरकार के सामाजिक-आर्थिक जातिगत- 2011 के मापदण्डों के अनुसार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में कुल 47, 090 परिवार आवासहीन पाए गए हैं। प्रधानमंत्री से आवासों को स्वीकृति देते हुए लक्ष्य देने के साथ ही केन्द्रांश की राशि उपलब्ध कराए जाने का किया अनुरोध सीएम ने अपने पत्र में किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि, 30.07.2023 के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार द्वारा की गई कार्यवाही से आज तक अवगत नहीं कराया गया है।


राज्य अपने हिस्से का पैसा देने को तैयार

पीएम श्री मोदी को लिख पत्र में सीएम ने कहा है कि, वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को केंद्र द्वारा वापस ले लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष 6, 99439 परिवारों को एवं राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण - 2023 में पाये गये आवासहीन 47,090 परिवारों को योजनांतर्गत आवास निर्माण कर लाभान्वित किये जाने हेतु राज्यांश राशि जारी कराने का निर्णय लिया गया है।

केंद्र पैसा उपलब्ध कराए

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री से उपरोक्त आवासों के लक्ष्य आवंटित करते हुए केन्द्रांश की राशि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया है, ताकि योजनांतर्गत आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके।

Tags

Next Story