CG News : काले हीरे की खुदाई से खोखली धरती धंसने लगी... क्यों और कितनी धंस गई जमीन, कितने आशंकित हैं लोग

CG News : काले हीरे की खुदाई से खोखली धरती धंसने लगी... क्यों और कितनी धंस गई जमीन, कितने आशंकित हैं लोग
X

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विजय वेस्ट खदान क्षेत्र में अचानक एक अकड़ जमीन गयी है। एक एकड़ जमीन के पांच फीट नीचे धस गयी, जमीन धसते ही इलाके में हड़कप मच गया है साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस घटना के सामने आने के बाद खदान प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, रानी अटारी विजय वेस्ट कोयला खदान के पास ही बीजाडांड़ गांव स्थित है। गांव में रहने वाले कुछ ग्रामीण जंगल की ओर मवेशी चराने गए हुए थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने जब जमीन को धसा हुआ देखा। जमीन धसा हुए देख ग्रामीणों के होश उड़ गए, करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई है। पोंड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले पुटी पखना में चिरमिरी क्षेत्र से संचालित विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान का संचालित होता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधन अनदेखी कर रही है। खदान के एरिया में किसी भी प्रकार का बोर्ड या सुरक्षा के मापदंड नहीं लगाए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस तरह की घटना से अनहोनी की चिंता सता रही है।

Tags

Next Story