जोखिम में जान : उफनती मेढ़की नदी के पुल पर तेजी से बह रहा दो फीट तक पानी, जान की परवाह किए बिना पार जा रहे लोग... देखिए लोगों को खतरों से खेलते हुए...

जोखिम में जान : उफनती मेढ़की नदी के पुल पर तेजी से बह रहा दो फीट तक पानी, जान की परवाह किए बिना पार जा रहे लोग... देखिए लोगों को खतरों से खेलते हुए...
X
बारिश के कारण मेढ़की नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से भी लगभग दो फिट पानी तेजी से बह रहा है। फिर भी एक साथ कई ग्रामीण नदी पार करते दिख आ रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर...

कांकेर। पानी-पानी हो चुके बस्तर से नदी-नालों के उफान पर होने की तस्वीरें लगातार बाहर आ रही हैं। साथ ही उफनती नदियों पर बने पुलों के ऊपर से बहते पानी के बीच जान जोखिम में डालने की तस्वीरें और वीडियो जो आ रही हैं, वे डरा देने वाली हैं। ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला है कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक में। यहां लोग जान जोखिम में डालकर मेढ़की नदी को पार कर रहे हैं। बारिश के कारण मेढ़की नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से भी लगभग दो फिट पानी तेजी से बह रहा है। फिर भी एक साथ कई ग्रामीण नदी पार करते दिख आ रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उफनती नदी पर जिस तरह ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरत की बात यह है कि यहां प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। न ही चेतावनी के लिए कोई साइन बोर्ड जैसा ही लगाया गया है।



Tags

Next Story