जंगल का जीवन आसान नहीं साहब, एक तरफ बारिश, दूसरी ओर हाथी, खाने से लेकर जीने तक संघर्ष ही संघर्ष

जशपुर: 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद अब जंगली हाथियों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। जशपुर जिले में हाथियों का एक दल उत्पात मचा रहा है। तपकरा और पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों ने बारिश के दौरान पांच घरों को तोड़ डाला। नींद से उठ कर बदहवास भागते लोगों की बस किस्मत अच्छी थी जो उनकी जान बच गई। तपकरा के झिलीबेरना, केरसई और पत्थलगांव के खाडामाचा में हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को ऐसे समय तोड़ा जब पूरे प्रदेश में बारिश और ठंड भी जोरों से जारी है। फिलहाल वन अमला मौके पर पहुँचकर हाथियों को भगाने में जुटा हुआ है। इधर ग्रामीणों के सामने खाने और सर छुपाने की समस्या आ खड़ी हुई है। देखिए वीडियो...
:
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS