जान बचाने वाली वैक्सीन छत्तीसगढ़ में 'कचरा' है, यहाँ खुले में बिखरे पड़े हैं सैकड़ों वायल, देखिए वीडियो

जान बचाने वाली वैक्सीन छत्तीसगढ़ में कचरा है, यहाँ खुले में बिखरे पड़े हैं सैकड़ों वायल, देखिए वीडियो
X
छत्तीसगढ़ में टीके की बर्बादी हो रही है. कोविशील्ड के सैकड़ों वायल कचरे की तरह फेंक दिए गए हैं. गिरौदपुरी में कोविशील्ड के 150 से ज्यादा वायल खुले में फेंके हुए मिले हैं. एक वायल में 10 डोज के हिसाब से 15 सौ से भी ज्यादा डोज बर्बाद हो गए हैं.

बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ में टीके की बर्बादी हो रही है. कोविशील्ड के सैकड़ों वायल कचरे की तरह फेंक दिए गए हैं. गिरौदपुरी में कोविशील्ड के 150 से ज्यादा वायल खुले में फेंके हुए मिले हैं. एक वायल में 10 डोज के हिसाब से 15 सौ से भी ज्यादा डोज बर्बाद हो गए हैं.

इधर CMHO खेमराज सोनवानी ने फेंके हुए वायलों को बलौदाबाजार जिले का होने से इनकार कर दिया है. सीएमएचओ ने जाँच की बात कही है. आखिर जान बचाने वाली वैक्सीन को ये कौन लोग हैं जो बर्बाद कर रहे हैं. ये किसे जिले के वैक्सीन हैं, जिसे इस तरह बर्बाद किया जा रहा है, ये तो जाँच के बाद ही पता चल पाएगा.



Tags

Next Story