चाय पिलाने की जिद में गई जान : पति नाहाने के बाद पीना चाहता था चाय, पत्नी नहीं मानी तो सिर पर पत्थर पटककर मार डाला

सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सहसपुर में 6 जनवरी को एक महिला की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि महिला की लाश घर के बाड़ी से मिली थी। उसके बाल बिखरे हुए थे और मुंह से भी खून निकल रहा था। उसके सिर पर पत्थर रखा हुआ था। ये पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी की सुबह वह सो रहा था, तभी उसकी पत्नी सौहद्रा करीबन 6 बजे उसके पास आई और बोली चाय बन गया है, पी लो। इस पर उसने कहा कि वह नहाकर चाय पीएगा, लेकिन पत्नी उसी समय चाय पीने की जिद करने लगी। उसने कहा कि उसे बाकी के काम भी करने हैं, तो बार-बार एक ही काम नहीं करेगी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो हुआ। गुस्से में पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद पत्नी भी उसे अपशब्द कहने लगी और उसका गला दबाने लगी। जिस पर उसे और भी ज्यादा गुस्सा आ गया फिर उसने अपनी पत्नी के चेहरे और नाक पर मुक्का मार दिया। इससे पत्नी के मुंह और नाक से खून बहने लगा। वह बेसुध होकर नीचे गिर गई।
सिर पर पत्थर पटककर पत्नी को उतारा मौत के घाट
आरोपी ने आगे बताया कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी के बांह और बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए घर की बाड़ी में ले गया और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। दोबारा उसके बाल खींचकर उसी पत्थर पर सौहद्रा के सिर को पटका जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसके खिलाफ केस दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS