लिफ्ट कारोबारी मर्डर केस : हत्या का एक आरोपी धरा गया, 3 अब भी फरार

लिफ्ट कारोबारी मर्डर केस : हत्या का एक आरोपी धरा गया, 3 अब भी फरार
X
राजधानी रायपुर में लिफ्ट कारीगर मनोज भालेधर की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपी अब भी फरार हैं। फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी है।

रायपुर। राजधानी रायपुर में लिफ्ट कारीगर मनोज भालेधर की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपी अब भी फरार हैं। फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे। इसमें भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के बेटे की कार में आरोपी को जाते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता के राजनांदगांव स्थित घर पहुंची और क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने भाजपा नेता के बेटे किशोर भोजवानी को हिरासत में लिया। पुलिस को इस बात की आशंका थी कि किशोर ने हत्या के आरोपियों को भगाने में उनकी मदद की थी। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने आरोपी प्रेम रहेजा के ठिकाने की जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल 1 आरोपी प्रेम रहेजा को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी पिता दिलीप रहेजा, दीप रहेजा समेत 3 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये है मामला

बता दें कि राजधानी के डूमरतराई देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट फिट करने वाले मैकेनिक मनोज भालेधर के बेटे कुणाल भालेधर को सोमवार को दवा कारोबारी दिलीप रहेजा के बेटों ने बंधक बनाया और उसके पिता पर लाठियों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे और मृतक पिता को एमएमआई अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर माना पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट थी।

Tags

Next Story