CG News : लापरवाही की इंतहा... पहले तो हल्की सी बारिश ने खोल दी भ्रष्टाचार की पोल, फिर जान जोखिम में डालकर कार पुल से पार करा रहा चालक... देखिए वीडियो

X
By - yogita gaur |21 Sept 2023 1:20 PM IST
हल्की बारिश से पुल टूट गया। अगर यहां पर तेज बारिश हो गई तो क्या होता...इसी बीच एक ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आई है।...पढ़े पूरी खबर
संजय यादव/कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हल्की बारिश से पुल टूट गया। अगर यहां पर तेज बारिश हो गई तो क्या होता...इसी बीच एक ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आई है। इस लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
दरअसल, कवर्धा के खैरझिटी गांव के पास बना पुल बरसात के पानी में बह गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जुगाड़ लगाकर बास बल्ली का पुल बनाया और स्कॉर्पियो वाहन को पार करवाने लगे। जान जोखिम मे डालकर इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार और लापरवाही दोनों की पोल खुलती हुए दिखाई दे रही है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS