शादी समारोह के दौरान गिरी बिजली : पहाड़ी कोरवा परिवार के एक पुरुष और महिला की मौत

शादी समारोह के दौरान गिरी बिजली : पहाड़ी कोरवा परिवार के एक पुरुष और महिला की मौत
X
आकाशीय बिजली चमकने के कारण पहाड़ी कोरवा परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जिस वक्त इन दोनों की मौत हुई, तब इनके यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था।...पढ़े पूरी खबर

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भितघरा ग्राम में आकाशीय बिजली के कहर ने दो लोगों की मौत ले ली। तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के कारण पहाड़ी कोरवा परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में 56 साल के रसिया राम और 23 साल की दिनामती बाई की मौत हुई है। दरअसल, जिस वक्त इन दोनों की मौत हुई, तब इनके यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था।

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पर गिरी गाज...

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवा परिवार के दो सदस्यों की मौत की वजह से गांव में मामत परस गया है। शादी समारोह के बीच में परिवार के दो लोगों की मौत से शोक की लहर देखने को मिल रही है। बता दें, ग्राम पंचायत भितघरा के राजपुर गांव में तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक रतिया राम का मकान गिर गया। जहां 56 वर्षीय रतिया राम और 23 वर्षीय दिनामती बाई को जान चली गई। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई है। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

Tags

Next Story