पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार: लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षकों को किया लाइन अटैच, रेप के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार: लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षकों को किया लाइन अटैच, रेप के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
X
आरोपी को जेल दाखिल करते वक्त लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह दोनों ड्यूटी के दौरान काम में लापरवाही बरत रहे थे...पढ़े पूरी खबर

तुलसी राम जयसवाल/भाटापारा। आरोपी को जेल दाखिल करते वक्त लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह दोनों ड्यूटी के दौरान काम में लापरवाही बरत रहे थे। जेल से भागने वाले आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। यह पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना का है। बता दें, भाटापारा ग्रामीण पुलिस को आरोपी चकमा देकर जेल से फरार हो गया। इतनी बड़ी लापरवाही की वजह से पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। यह पूरी घटना तब हुई जब रेप के आरोपी को बलौदाबाजार के थाने ले जा रहे थे। आरोपी पर धारा 363, 366, 376 और 0406 पास्को एक्ट के तरत कार्रवाई जारी है। लेकिन इस वक्त पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। फरार आरोपी सोनू उर्फ आशुतोष निषाद संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा का रहना वाला है।

बता दें, जब अपर सत्र न्यायाधीश यानी भाटापारा न्यायालय का आदेश मिला तब उसे बलौदाबाजार थाने ले जाया जा रहा था। जेल दाखिल करते समय आरोपी सोनू और आशुतोष निषाद आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया और बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेई ने प्राथमिक जांच और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का आदेश दिया है।

Tags

Next Story