घर में शराब फेक्ट्री : बनाई जा रही थी महुए की शराब, 50 लीटर तैयार माल और पेकिंग मशीन के साथ मालिक गिरफ्तार

बलौदाबाजार। सायबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया है। इसके साथ ही 50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी के घर से शराब पाउच पेकिंग की मशीन बरामद की गई है। अपने घर में गैस चूल्हा के माध्यम से महुआ शराब बनाते 1 बड़े शराब कोचिया को रंगे हाथों पकड़ा गया। बतया जा रहा है कि आरोपी लवन क्षेत्र का सबसे बड़ा महुआ शराब सप्लायर है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली की ग्राम मरदा में एक अवैध शराब का करोबार किया जा रहै है जिसके बाद पुलिस की टीम और सायबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए। कोचिया के घर में दबिश देकर महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। ग्राम मरदा में आरोपी शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन ने अपने घर में महुआ शराब बनाने का एक प्रकार से फैक्ट्री बना रखा था। लवन क्षेत्र में दीपक कुमार टंडन का नाम एक बड़े शराब महुआ शराब कोचिया के रूप में कुख्यात हो चुका था। आरोपी ने अपने घर पर महुआ शराब बनाकर उसे पालीथीन पाउच में पैकिंग करते हुए महुआ पाउच के रूप में इलाके में सप्लाई करता था, जिसमें मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आज आरोपी के घर में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS