किराना दुकान में दारू : त्योहारी सीजन में पुलिस की सक्रियता... किराना दुकान में तक बिक रही थी शराब

किराना दुकान में दारू : त्योहारी सीजन में पुलिस की सक्रियता... किराना दुकान में तक बिक रही थी शराब
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त तेवर अपनाए हुए है। पुलिस ने कार्रवार्ई करते 3 बदमाशों से 65 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है... पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के पलारी में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त तेवर अपनाए हुए है। पुलिस ने कार्रवार्ई करते 3 बदमाशों से 65 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवाल को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के ऊपर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवार्ई की है। दो अलग-अलग प्रकरण में 3 बदमाशों के पास से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 65 लीटर महुआ शराब और दूसरे प्रकरण में किराना दुकान संचालक के पास बिक्री करते हुए 50 पाव देशी शराब बरामद की गई है।

शराब बनाने और बेचने वालों पर होगी कार्रवार्ई

त्योहारों को देखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों पर पलारी पुलिस लगातार कार्रवार्ई कर रही हैं। इससे शराब बनाने और बेचने वाले लोगों में दहशत है।

Tags

Next Story