छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से पहुंचती है शराब, मंत्री कवासी लखमा का बयान

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। एक बार फिर कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया है। मंत्री लखमा ने कहा है कि- 'छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से ही अवैध रूप से शराब आती है, क्योंकि वहां भाजपा की सरकार है।'
दरअसल पेंड्रा में हाईस्कूल के असेम्बली हॉल में युवा कांग्रेस के बैनर तले आयोजित युवा मिलन समारोह के बहाने प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे। कार्यक्रम में युवाओं ने काफी संख्या में मौजूदगी दर्ज की।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुये कवासी लखमा ने कहा कि- 'जो आदिवासी घर और समाज में शराब का उपयोग करेंगे उन पर कार्यवाही नहीं होगी दूसरे जगहों पर उपयोग करने पर कार्यवाही होगी। छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से ही अवैध रूप से शराब आती है, क्योंकि वहां भाजपा की सरकार है। उड़ीसा और दूसरे राज्यों से नहीं आती।'
इस कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी, विधायक मोहित केरकेटटा, गुलाब कमरो सहित पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS