शराब घोटाला : ईडी ने फ्रीज की अनवर, त्रिपाठी समेत चार की 79 करोड़ की संपत्ति, नवा रायपुर में 53 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले

शराब घोटाला : ईडी ने फ्रीज की अनवर, त्रिपाठी समेत चार की 79 करोड़ की संपत्ति, नवा रायपुर में 53 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले
X
ईडी के मुताबिक शराब घोटाले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बेचने के साथ बगैर हिसाब के देशी शराब की बड़े पैमाने बिक्री की गई है। बेची गई देशी शराब का एक रुपया सरकारी कोष में नहीं पहुंचा है। उक्त राशि सिंडिकेट की झोली में पहुंची है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर ईडी ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि, शराब घोटाले के मास्टर माइंड होटल कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी, कमीशन एजेंट नितेश पुरोहित और त्रिलोचन सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू की अब तक 79 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की है। ईडी ने अपने प्रेस नोट में कार्रवाई आगे जारी रहने की जानकारी दी है। ईडी अफसरों के मुताबिक शराब में तीन साल से घोटाले का खेल चल रहा है।

ईडी ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि, घोटाले में शामिल लोग शराब के प्रत्येक मामले में डिस्टलरी से रिश्वत वसूलते थे। शराब की खरीदी राज्य निकाय के माध्यम से करने की बात ईडी कह रही है। ईडी के मुताबिक शराब घोटाले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बेचने के साथ बगैर हिसाब के देशी शराब की बड़े पैमाने बिक्री की गई है। बेची गई देशी शराब का एक रुपया सरकारी कोष में नहीं पहुंचा है। उक्त राशि सिंडिकेट की झोली में पहुंची है। ईडी अफसरों के मुताबिक कच्ची के साथ देसी शराब की बिक्री सरकारी शराब दुकानों से की जाती थी।

कार्टल बनाने के लिए रिश्वत

ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक जितनी डिस्टलरीज हैं, उनसे रिश्वत ली जाती थी। डिस्टलरी वाले रिश्वत कार्टल बनाने तथा बाजार में निश्चित हिस्सेदारी हासिल करने सिंडिकेट को रिश्वत देते थे। इसके साथ ही एफएल-10 के लाइसेंस धारकों से रिश्वत लेने के आरोप भी ईडी ने लगाए हैं।

नवा रायपुर में 53 एकड़ जमीन

ईडी ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि, अनवर ढेबर ने अपने ज्वाइंट वेंचर के नाम से शराब की काली कमाई से नवा रायपुर में 53 एकड़ जमीन 21 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदी है। अनवर ने अपने किसी सहयोगी के नाम पर जमीन खरीदी है। जांच में पता चला, अरविंद सिंह द्वारा अपनी पत्नी पिंकी सिंह के नाम से मुंबई के एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में एक करोड़ निवेश किया है। इसे ईडी ने फ्रीज कर दिया है। इसके पूर्व ईडी ने त्रिलोक सिंह की 27.50 करोड़ रुपए की एफडी फ्रीज़ करने के साथ देसी शराब बनाने वालों के घर से 28 करोड़ रुपए के जेवर जब्त किए हैं। ईडी ने जिन लोगों के जेवर जब्त किए हैं उनके नामों का खुलासा नहीं किया है।

अनवर, त्रिपाठी सहित चार की रिमांड बढ़ी

राज्य में कथित तौर पर दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में होटल कारोबारी अनवर देबर, आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी, कमीशन एजेंट नितेश पुरोहित तथा मिलाई के होटल कारोबारी त्रिलोचन सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी तथा बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद चारों की रिमांड अवधि 19 मई तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

अनवर पर सिस्टम भ्रष्ट करने के आरोप

ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि, अरूणपति त्रिपाठी अपनी सीधी कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे। इसके साथ ही ईडी ने अनवर ढेबर पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब कारोबार को भ्रष्ट करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर नीतिगत बदलाव किए और अपने लोगों को टेंडर दिए। इस वजह से शराब बेचे जाने का पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो गया। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक इस पूरे खेल में एपी त्रिपाठी भी पूरी तरह से संलग्न रहे। ईडी के मुताबिक इस सिंडिकेट की वजह से लोगों को गुणवत्तायुक्त शराब उपलब्ध नहीं कराई गई।

Tags

Next Story