एक ही रात में 3 स्पॉट पर 3 गाड़ियों में शराब तस्करों को दबोचा गया, 27 लाख की बरामदगी

रायपुर: मुखबीर की सूचना पर सायबर सेल, थाना उरला, थाना धरसींवा एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही। अवैध रूप से मध्य-प्रदेश राज्य में निर्मित शराब की तस्करी करते कुल 08 शराब तस्कर गिरफ्तार हुए. आरोपी मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी व देशी मसाला शराब की अवैध रूप से तस्करी कर रहे थे ।
आरोपियों के कब्जे से मध्य- प्रदेश राज्य निर्मित कुल 45 पेटी अंग्रेजी/देशी मसाला शराब, 03 नग मोबाईल फोन, नगदी 4,400/- एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग चार पहिया वाहन किया गया है जप्त। आरोपियों से जप्त शराब और वाहनों की कुल कीमत है लगभग 27,70,400/- रूपए (सत्ताईस लाख सत्तर हजार चार सौ रूपए)।
उरला क्षेत्र के पठारीडीह खारून नदी घाट नाकाबंदी पाईंट के पास होण्डा डब्ल्यू आर वाहन क्रमांक सी जी/04/बी एम/1877 को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम रामहित जैसवार एवं रामचन्दर राजभर निवासी जिला दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने के संबध में व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित 07 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब, 09 पेटी देशी मसाला शराब, नगदी रकम 4,400/- रूपए एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त होण्डा डब्ल्यू आर वाहन जप्त किया गया।
धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा स्थित ग्राम मुरेठी पुल पास स्कार्पियों वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर तीन व्यक्ति सवार थे, जिनसे टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम संजय वर्मा, ए मुधकर राव एवं विनोद कुमार सोनवानी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने के संबध में व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित 15 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब, 03 नग मोबाईल फोन एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन जप्त किया गया।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोंदेखुर्द मुख्य मार्ग पास स्विफ्ट कार को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर तीन व्यक्ति व्यक्ति सवार थे, जिनसे टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सुनील पटेल, रोशन पटेल एवं डोमन निषाद निवासी बेरला का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने के संबध में व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित 14 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक सी जी/25/जे/4944 जुमला कीमती लगभग 5,91,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 463/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS