12 लाख की शराब जमीन में दफन : कोतवाली में चार साल से जब्त अवैध शराब को किया नष्ट, लगाई गई JCB

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाने में लंबे समय से जब्त शराब मालखाने में पड़ी थी। इससे व्यवस्था भी ख़राब हो रही थी। इस पर एसपी दीपक झा से निर्देश लेकर माल खाने में रखी शराब को नष्ट किया गया। थाना सिटी कोतवाली में जप्त आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) सन् 2019, 20, 21 की कुल 94 प्रकरणों के तहत जब्त माल का विधिवत न्यायालय CJM कोर्ट बलौदाबाजार से शराब नष्टीकरण की अनुमति प्राप्त कर सेम्पलिंग एवं सत्यापन कर आज कुकुरदी बायपास के पास JCB से खुदवाकर जमीन में नष्ट किया गया। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के माला खाने में जब्तशुदा माल रखने हेतु जगह की कमी थी अब रख रखाव में सुविधा होगी।
चार साल से मालखाने में रखी थी शराब
दरअसल जिले में शराब की अवैध तस्करी पर अक्सर ही पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की जाती है। जिसके बाद पकड़ी गई शराब को नष्ट करने का काम किया जाता है। लेकिन पिछले चार साल से ऐसा नहीं हो पाया था। जो शराब नष्ट की गई उसकी मात्रा तकरीबन 5 हजार लीटर बताई गई है। इस शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS