सड़क हादसे का Live Video: एक बाइक ने दूसरे को पीछे से मारी टक्कर, पांच लोग घायल, इनमें दो गंभीर

सड़क हादसे का Live Video: एक बाइक ने दूसरे को पीछे से मारी टक्कर,  पांच लोग घायल, इनमें दो गंभीर
X
एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरी के पास जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए और इनमें से दो की हालत गंभीर है। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर की तस्वीर पास ही के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत छुरी में एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। यह पूरी घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही 112 संजीवनी की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल दो लोग बरमपुर जबकि, बाकी के तीन लोग सलोरा के निवासी हैं। फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Tags

Next Story