Live : देखिए 'बोर्ड के बांकुरों' से खास बातचीत, बस थोड़ी देर में

Live : देखिए बोर्ड के बांकुरों से खास बातचीत, बस थोड़ी देर में
X
अभी रात 8 बजे ‘आईएनएच’ पर देखिए खास कार्यक्रम 'बोर्ड के बांकुरे' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ। ऐसा होगा कार्यक्रम-

रायपुर। 'आईएनएच' के खास कार्यक्रम 'बोर्ड के बांकुरे' का लाइव प्रसारण अभी कुछ ही देर बाद यानी 8 बजे शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी आज जारी दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे।

इस चर्चा में प्रज्ञा कश्यप, टिकेश वैष्णव, आयशा अंजुम, भारती यादव, महक, खिलेन्द्र देवांगन, श्रेया अग्रवाल शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला इस शो में खास तौर पर मौजूद होंगे। ये है कार्यक्रम विवरण-





Tags

Next Story