200 रुपयों के लिए गई जान : 7 दोस्तों ने मिलकर ली दोस्त की जान, शव को गाड़ दिया जमीन पर, 6 गिरफ्तार 1 फरार...

200 रुपयों के लिए गई जान : 7 दोस्तों ने मिलकर ली दोस्त की जान, शव को गाड़ दिया जमीन पर, 6 गिरफ्तार 1 फरार...
X
7 दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 200 रुपए मांगने पर 7 दोस्तों ने पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद में चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.. पढ़िए पूरी खबर ...।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 7 दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 200 रुपए मांगने पर 7 दोस्तों ने पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद में चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी की रात से उरमाल का बाइक मैकेनिक 26 साल वाहिद अली अपनी दुकान को छोड़कर लापता हो गया था। उसका छोटा भाई शामिद अली जब दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान खुली हुई है। पहले तो उसे लगा कि भाई यहीं आसपास कहीं होगा, लेकिन जब वो वापस नहीं लौटा, तो उसने परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वालों ने अगले ही दिन देवभोग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि वाहिद का उसके दोस्तों के साथ पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था। इसलिए परिवार को उसके दोस्तों पर कुछ गलत कर देने की आशंका थी। इसके बाद पुलिस ने दोस्तों को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला।

गाली देने की वजह से बढ़ा विवाद

दोस्तों ने बताया कि हत्या कर उन्होंने वाहिद की लाश को दफना दिया था। इसके बाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर खून से लथपथ लाश को निकाला गया। आरोपियों ने बताया कि 6 जनवरी को जयप्रकाश और भोज अपनी बाइक बनाने वाहिद के पास आए थे। बाइक बनाने का खर्च 200 रुपए आया। जब वाहिद ने अपने पैसे मांगे, तो दोस्तों को ये नागवार गुजरा। इसके बाद दोस्तों का आपस में विवाद हो गया। वाहिद ने पैसे नहीं देने पर जयप्रकाश और भोज को गालियां दे दीं, जिससे वे आक्रोशित हो गए।

Tags

Next Story