नकली गोल्ड से लोन : आधा किलो सोना लेकर व्यापारी पहुंचा लोन लेने, मैनेजर को हुआ शक... फिर कैसे हुआ खुलासा...

नकली गोल्ड से लोन : आधा किलो सोना लेकर व्यापारी पहुंचा लोन लेने, मैनेजर को हुआ शक... फिर कैसे हुआ खुलासा...
X
बैंक के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यापारी है जो करीब 400 ग्राम सोना गिरवी रख कर गोल्ड लोन लेना चाहता है। उसकी गतिविधयां संदिग्ध लग रही हैं। मैनेजर की बात सुनते ही अंजोरा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। नकली गोल्ड से गोल्ड लोन लेने का खेल चल रहा था। एक बार सफल होने के बाद आरोपी दोबारा धोखाधड़ी करने के प्रयास में था, लेकिन बैंक मैनेजर की सूझबूझ और अंजोरा पुलिस की तत्पता से आरोपी पड़का गया और मामले का खुलासा हुआ।

अंजोरा टीआई बघेल ने बताया कि आरोपी राजेश लुनिया पिता सुरेशचंद लुनिया वार्ड नं. 31 दरोगा चाल नंदई कुंआ राजनांदगांव थाना बसंतपुर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ धारा 420, 411 के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंजोरा आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर हरजोत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यापारी है जो करीब 400 ग्राम सोना गिरवी रख कर गोल्ड लोन लेना चाहता है। उसकी गतिविधयां संदिग्ध लग रही हैं। मैनेजर की बात सुनते ही चौकी प्रभारी अंजोरा सुधांशु बघेल अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। इतना सारा सोना कहां से खरीदे... जैसी जानकारी पुलिस ने मांगी तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। तब आरोपी के सोने की पुलिस ने जौहरी से जांच कराई तो पता चला कि सोना नकली है। पुलिस ने बताया कि यह नकली सोना भी देखने में एकदम असली लगता है। आम आदमी उसे पहचान ही नहीं पाएगा। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजोरा सुधांशु बघेल, सउनि योधा देशमुख, प्रआर. कृष्णकुमार सिंह, तुलसी बिंझेकर, आर. बृजमोहन सिंह की अहम भूमिका रही।

करीब आधा किलो सोना लेकर आया था लोन लेने

आरोपी लोन लेने के लिए राजनादगांव से आईसीआईसीआई बैंक अंजोरा आया था। अपने साथा 408.660 ग्राम सोने के आभूषण मतलब करीब आधा किलो सोना बैंक में गिरवी रख कर गोल्ड लोन लेने आया गया था। इससे वह करीब 13 लाख रूपए का लोन लेने की योजना बनाया था। वह सफल हो पाता इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

ढाई करोड़ रुपए कर्ज में है आरोपी

आरोपी राजेश लुनिया पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था। लॉक डाउन में उसका काम बंद हो गया। तो सभी वाहन बेच दिया और फिर पापड़ का काम शुरू किया। अंजोरा टीआई बघेल ने बताया कि आरोपी वर्तमान में करीब ढाई करोड़ रुपए कर्ज में डूबा हुआ है।

नकली गोल्ड से लिया था 48 लाख का लोन

इससे पहले भी वह ऐसा कर चुका है। राजनांदगांव आईसीआईसीआई बैंक से वह इसी तरह नकली सोना गिरवी रख कर 48 लाख 9 हजार रुपए लोन ले चुका हैं। राजनांदगांव में पहले धोखाधड़ी करने के बाद आरोपी अंजारो के आईसीआईसीआई बैंक में धोखाधड़ी करने पहुंचा था। लेकिन बैंक मैनेजर की सूझबूझ से आरोप पकड़ा गया।

राजनांदगांव पुलिस को सूचना दी है

राजनांदगांव पुलिस को हमने सूचना दे दी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोना नकली है, लेकिन एकदम असली जैसा ही है। यह सोना वह कहां से लाया है। इसकी जांच की जा रही है। एक व्यापारी का नाम सामने आया है।

सुधांशु बघेल, अंजोरा चौकी प्रभारी

Tags

Next Story