CG News-हजार रुपये की उधारी बनी जान की दुश्मन: पहले मांगा उधारी का पैसा... फिर बोला खिला अंडा, मना करने पर दोस्त ने मारा चाकू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या का अजीबो-गरीब कारण देखने को मिला है. जहां गोबरा नवापारा इलाके में उधारी पैसे के विवाद पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने हत्या करने से पहले मृतक से पैसा मांगा और पैसा नहीं देने पर अंडा खिलाने की बात कही लेकिन जब युवक ने मना किया तो आरोपी ने चाकू से उसके गर्दन और सीने पर वार कर हत्या कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन जुट गई। हत्या करने के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खुद ही गोबरा नवापारा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी अनिकेत उर्फ सोनू यादव और लोकेश साहू दोस्त थे। लोकेश गांव के बस स्टैंड तिराहा में अंडे की दुकान चलाता था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। लोकेश ने सोनू यादव से कुछ महीने पहले उधारी में पैसे लिए थे और वह पैसे कई बार मांगने पर वापस नही लौटा रहा था। इस बात से दोनों के बीच में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी।
अंडा नहीं खिलाने पर हुआ विवाद
शनिवार की रात तक़रीबन 9 बजे आरोपी युवक लोकेश की दुकान पर पहुंचा और उससे उधारी के हजार रुपये वापस मांगा। तब लोकेश ने उसे पैसे नहीं होने का हवाला देकर कुछ दिन बाद लौटा देने की बात कही। जिससे सोनू नाराज हो गया और उसने कहा कि, अगर तेरे पास पैसे नहीं है तो अंडा ही खिला दे। लोकेश ने उसे इसके लिए भी मना कर दिया, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।
दुकान के चाकू से की हत्या
पैसे ना देने और अंडे ना खिलाने वाली बात से नाराज होकर आरोपी ने गाली गलौज चालू कर दी। देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। तभी आरोपी ने अंडा दुकान में रखे चाकू से लोकेश पर वार कर दिया। चाकू गर्दन और सीने में लगा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया और इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक फरार हो गया।
पुलिस की खोजबीन से डरकर आरोपी पहुंचा थाने
हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच और स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी गोबरा नवापारा पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपी युवक की खोजबीन में जुट गई. आरोपी युवक ने पुलिस के डर से खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
इस मामले को लेकर गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हत्या उधारी के पैसे को लेकर उपजे विवाद में चाकू मारकर हुई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS