पटरी पर लौटी लोकल ट्रेन, यात्रियों के चेहरे खिले, पहले दिन 300 यात्रियों ने किया सफर

पटरी पर लौटी लोकल ट्रेन, यात्रियों के चेहरे खिले, पहले दिन 300 यात्रियों ने किया सफर
X
रायपुर स्टेशन से सुबह 7.30 बजे चली पहली लोकल ट्रेन रायपुर-दुर्ग मेमूू 20 यात्री के साथ रवाना हुई। वहीं दुर्ग-रायपुर लोकल ट्रेन से 30 यात्री और बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर से 40 के आसपास यात्री स्टेशन पहुंचे। इस तरह दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर के बीच दिनभर में लोकल ट्रेनों से 300 से अधिक यात्रियों ने सफर किया।

रायपुर स्टेशन से सुबह 7.30 बजे चली पहली लोकल ट्रेन रायपुर-दुर्ग मेमूू 20 यात्री के साथ रवाना हुई। वहीं दुर्ग-रायपुर लोकल ट्रेन से 30 यात्री और बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर से 40 के आसपास यात्री स्टेशन पहुंचे। इस तरह दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर के बीच दिनभर में लोकल ट्रेनों से 300 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। रायपुर रेलमंडल के अधिकारियों ने बताया कि लोकल ट्रेन के परिचालन के दिन स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर से 170 यात्रियों ने टिकट कटाया।

वहीं कुछ 50-70 यात्रियों ने मोबाइल से जनरल टिकट लेकर यात्रा की। लोकल ट्रेन से दुर्ग और बिलासपुर के लिए सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 200 रही। जबकि दुर्ग-बिलासपुर स्टेशन से लोकल ट्रेनों से यात्रा कर रायपुर स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या भी डेढ़ से दो सौ के करीब रही। इस प्रकार पहले दिन तीन लोकल ट्रेन से 300 से अधिक यात्रियों ने अप-डाउन किया।

इस पर रायपुर रेलमंडल के अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन बहुत यात्रियों को लोकल ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से कम तादात में यात्री सफर के लिए पहुंचे। अगले एक दो दिन में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ जाएगी कि डिब्बों में जगह कम पड़ जाएगी। फिर भी पहले दिन के हिसाब से लाेकल ट्रेनों से 300 से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत हुई।

महंगे किराए से मिली मुक्ति

11 महीने बाद लोकल ट्रेन की सवारी करने का अवसर मिलने पर यात्रियों के चेहरे पर खुशी व राहत के भाव दिखे। यात्रियों ने कहा कि लोकल ट्रेन के चलने से उन्हें स्पेशल ट्रेनों की महंगे भाड़े से मुक्ति मिली है। साथ ही बार-बार टिकट आरक्षण कराने की झंझट से भी निजात मिली। अब आराम से कामकाजी वर्ग और छात्र-छात्राओं समेत अन्य यात्री अपने गंतव्य के स्टेशनों से सफर कर सकेंगे।

आज 5.20 बजे रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू

स्टेशन से शाम 5.20 बजे रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रवाना होगी। यह मेमू ट्रेन 16 स्टेशनों से होते हुए रात 7.50 को डोंगरगढ़ पहुंचेगी। वहीं बिलासपुर-रायपुर मेमू भी शाम 6.40 को बिलासपुर से रवाना होकर रात 8.55 को रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह कुल 5 लोकल ट्रेनें आज स्टेशन से अपडाउन करेंगी।

Tags

Next Story