एक ही रात टूटा 5 घरों का ताला : हाउसिंग बोर्ड कालोनी बना निशाना, तोड़े ताले और चोरी कर ले गए सोने के गहने-नगदी

आशीष कुमार गुप्ता-सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में सोमवार की रात चारों ने धावा बोला। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शांतिपारा के 5 घरों में चोरी की गई। इन घरों में रखे नगदी और जेवरात पार कर दिए गए। मामले की सूचना बतौली पुलिस को दी गई है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि शांति पारा स्थित छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्मचारी और अधिकारी निवासरत हैं। शनिवार और रविवार को अक्सर रहवासी अपने पैतृक आवासों में चले जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने मामले को अंजाम दिया। पांच घरों से एक साथ चोरी की कोशिश की गई, जिसमें से कुछ घरों में नगदी और जेवरात नहीं मिलने पर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला है और खाली हाथ वापस लौट गए हैं। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने जेवरात खंगालने के दौरान नकली जेवरातों को छोड़ दिया है, जबकि असली की चोरी कर ली है।
चोरी की वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर काफी समय से इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे। चोरों को यह भी मालूम था कि किस-किस घर के लोग शनिवार और रविवार को नहीं रहते और ताला लगाकर कहीं और चले जाते हैं। इस मामले में कमजोर प्लाई के दरवाजे और कमजोर कुंडियों की वजह से चोरी करने में चोर सफल रहे। सभी घरों से प्लास के सहारे कुंडियों को तोड़ा गया है और उसके बाद चोर बड़ी आसानी से घर में प्रवेश कर गए।
5 घरों में हुई चोरी
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासरत धर्मेंद्र दुबे राजस्व निरीक्षक बतौली के घर से 5000 रुपए नगद की चोरी हुई है। शिवपजन तिवारी राजस्व निरीक्षक बोदा के घर से 5000 रुपए नगद और सोने की अंगूठी चोरों ने पार किया। इसके बाद गोलन सिंह लिपिक तहसील कार्यालय बतौली के घर में छानबीन के बाद चोरों को कुछ नहीं मिला । यहां खुली अलमारी, बिखरा हुआ समान छोड़कर चोर भाग खड़े हुए । डॉ. संतोष टोप्पो के घर से सोने की अंगूठी पार कर दिए। इसके अलावा पूरा घर चोरों ने खंगाला है । शैलेंद्र विश्वकर्मा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बतौली के घर में भी चोरों ने काफी खोजबीन की। आखिर में बलदित बरवा ब्लॉक डाटा मैनेजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के घर से चांदी के पायल और कड़ों की चोरी कर ली गई है।
स्कूल को भी नहीं छोड़ा चोरों ने
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भटको को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, वहां चैनल गेट का ताला तोड़कर पूरे रूम की जांच पड़ताल चोरों ने की, इसमें कुछ सामान चोरी की आशंका है, जो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। सीसीटीवी को तोड़कर स्कूल के कमरों की जांच बड़े इत्मीनान से चोरों द्वारा की गई है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई है।
बतौली क्षेत्र नशेड़ियों, चोरों और अपराधियों का गढ़ बना
बतौली थाना से सटे खड़- धोवा, कुनकुरी, शांतिपारा में अधिकारियों के रहवासी क्षेत्र होने के बावजूद अपराधियों और नशा का गढ़ बनता जा रहा है, शराबियों का जमावड़ा हर शाम देखने को मिलते रहता हैं। उत्पाती बाईकर्स शराब के नशे में घूमते रहते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं, जबकि छोटी चोरी होते रहती है।
पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत
बतौली पुलिस को पेट्रोलिंग कड़ाई से करने की आवश्यकता क्षेत्रवासियों को महसूस होरही है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि रात के समय में पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता सख्त होने से अपराधियों के हौसले कम हो जाएंगे और क्षेत्र में शराब बिक्री पर शिकंजा कसने से रहवासी क्षेत्र में चोरी भी कम होगी।
चोरी की पूरी जानकारी जुटाई जा रही : थाना प्रभारी
बतौली के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि, 5 घरों में चोरी की कोशिश हुई है। मामले की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक साथ ही अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। कितने रुपए की चोरी हैं और कौन-कौन से सामान चोरी कर ले गए हैं। इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS