किराना व्यापारी से लूटपाट : सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस, विधायक बोले- पुलिस अपराध नहीं रोक पाती, सिर्फ अवैध वसूली करती है...

राजीव लोचन/सक्ती- छत्तीसगढ़ में लगातार व्यापारियों से लूटपाट की घटना सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के सक्ती में किराना थोक व्यापारी पैसे वसूल कर वापस घर की तरफ आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक दिया और लूटपाट की, यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिस जगह पर यह वारदात हुई है, उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे में लगे हुए है। पुलिस इन कैमरों की जरिए आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। यह पूरा मामला सक्ती थाने का बताया जा रहा है।
कितने लाख रुपए की लूट को दिया अंजाम...
इस घटना के बाद किराना व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि, 22 से 23 लाख रुपए उसके पास थे। जिसे तीनों अपराधियों ने लूट लिया, साथ ही उसने कहा कि, मुझे पूरी रकम के बारे में नहीं पता, क्योंकि जिस वक्त वसूली की थी। उस वक्त पैसे गिने नहीं थे। किराना व्यापारी की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस रात भर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही, लेकिन आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाई।
पैसे वसूल के कहां जा रहा था पीड़ित व्यापारी...
जानकारी के मुताबिक, सक्ती के वार्ड नं- 14 में अठवानी किराना थोक व्यापारी है। पीड़ित व्यापारी पैसा वसूलने के बाद अपनी बाइक से जैजैपुर, मालखरौदा होते हुए घर आ रहा था। खास बात यहा है कि, उनके साथ दुकान के बगल में रहने वाला एक युवक भी था। जैसे ही पीड़ित व्यापारी दर्राभांठा पुल के पास पहुंचा, वैसे ही 3 बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। व्यापारी ने कहा कि, वसूली के बाद पूरे रुपए गिने नहीं गए थे, लेकिन फिर भी उनके पास 20 लाख से ज्यादा नगद था।
घटना को लेकर जैजैपुर विधायक ने क्या कहा...
व्यापारी से लूट और क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि, अपराध रोकने में पुलिस नाकाम है, सिर्फ अवैध वसूली करने का काम रह गया है। वहीं इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए SP ने की टीम गठित कर दी है। इस बात की जानकारी ASP गायत्री सिंह ने दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS