लोको पायलट से लूटपाट : तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी और मोबाइल जब्त

लोको पायलट से लूटपाट : तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी और मोबाइल जब्त
X
रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 के पीछे ट्रेन इंजन से ड्यूटी खत्म कर लोको पायलट ललित कुमार साहू घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। फिर बदमाशों ने लोको पायलट का पैसा और सामान लूट लिया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरी-अजमेर एक्सप्रेस के लोको पायलट के साथ लूटपाट करने वाले 3 शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूटेरों के पास से नकदी और मोबाइल जब्त किया गया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था लोको पायलट

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 के पीछे ट्रेन इंजन से ड्यूटी खत्म कर लोको पायलट ललित कुमार साहू घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। फिर बदमाशों ने लोको पायलट का पैसा और सामान लूट लिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से लूट के पैसे और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान रेशम गरूड़, किशन महानंद और झम्मन साहू के तौर पर हुई है।

Tags

Next Story