नक्सल पीड़ित संगठन की आड़ में लूटपाट : प्रकाश गुप्ता और साथी गिरफ्तार... छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तलाशी अभियान चला रही गढ़चिरौली पुलिस

मोहला-एनिशपुरी गोस्वामी। मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले से सटे गढ़चिरौली महाराष्ट्र (maharashtra) के कोरची थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें जन सेवा संगठन छत्तीसगढ़ (नक्सल पीड़ित संगठन) के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) को घेरने वाले प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता नौ लोगों का गिरोह बनाकर अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में आधी रात राजनांदगांव (rajnandgaon) से निकलकर सीमावर्ती महाराष्ट्र (maharashtra) प्रदेश के बोरी, कोटगुल, कोरची, बेदकाठी क्षेत्र में विगत कई दिनों से धारदार हथियार, स्टिक, बल्ला, असलहा लेकर राहगीरों से लूट, मारपीट, फायरिंग करते हुए उन पर प्राणघातक हमला करता रहा।
सरगना और एक साथी नागपुर से पकड़े गए
कोरची पुलिस ने लगातार दो एफआईआर दर्ज कर घातक वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना विजय प्रकाश गुप्ता उर्फ़ पप्पू गुप्ता 44 वर्ष उसके साथी गणेश्वर सीताराम सिन्हा उम्र 35 वर्ष निवासी राजनांदगांव को 28 तारीख की रात को नागपुर (nagpur) से गिरफ्तार किया है।

नांदगांव, दुर्ग और रायपुर जिले में भी तलाशी
वहीं कोरची पुलिस और गढ़चिरौली जिले की स्पेशल फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम ने राजनांदगांव (rajnandgaon) पहुंचकर 30 अगस्त की देर रात तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसी के साथ बताया गया कि, चार अन्य आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र की फोर्स राजनांदगांव, दुर्ग (durg), रायपुर (raipur) की ओर तलाश में जुटी हुई है।
और भी मामले हो सकते हैं दर्ज
इस गिरोह पर गढ़चिरौली (garhchirouli) एसपी नीलोत्पल के निर्देश पर कोरची थाने में डकैती, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के अलग-अलग दो मामले दर्ज किए गए हैं। गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक जिन-जिन लोगों से इन्होंने रात के अंधेरे में रंगदारी वसूली, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है, उनकी भी जांच की जा रही है। आगे और भी एफआईआर (fir) दर्ज होने के संकेत मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS