सेल्फी के चक्कर में गंवा दी जान : डेम में गिरे युवक का अब तक कोई पता नहीं, एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा

सेल्फी के चक्कर में गंवा दी जान : डेम में गिरे युवक का अब तक कोई पता नहीं, एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
X
युवक डेम के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तब उसे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मना किया। मना करने के बाद भी युवक नहीं सुना और सेल्फी लेने की कोशिश में वो नीचे गिर गया... पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बांगो डेम में सेल्फी लेते समय एक युवक गिर गया। युवक सोमवार को डेम में गिरा था, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक को डेम में ढूंढना शुरू किया, लेकिन 24 घंटे से ज्याद समय हो जाने के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई। फिलहाल टीम युवक की तलाश कर रही है। डेम में गिरे युवक का नाम 24 वर्षीय अमित कुमार निवासी जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।

सेल्फी लेते डेम में गिरा युवक

मिली जानकारी के अनुसार बांगो डेम के गेट नंबर 4 के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तब उसे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मना किया। मना करने के बाद भी युवक नहीं सुना और सेल्फी लेने की कोशिश में वो नीचे गिर गया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और बांगो थाना पुलिस को दी।

सामान डिलीवरी करने कटघोरा आया था युवक

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचकर युवक के परिवार वालों को सूचना दी। उसके बाद युवक का परिवार जांजगीर-चांपा से बांगो डेम पहुंचे। अमित जांजगीर-चांपा में एक ऑनलाइन शॉप में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। कटघोरा के आसपास सामान छोड़ने के लिए आया था। इसी बीच वो बांगो डेम घूमने के लिए चला आया।

गाड़ी के नंबर की मदद से परिवार को दी गई सूचना

बांगो थाना प्रभारी आशीष सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचकर रेस्क्यू टीम को बुलाया, उसके बाद गोताखोरों ने डेम में युवक की तलाश शुरू कर की। अब बिलासपुर से आई एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। युवक की बाइक डेम के ऊपर पाई गई है। गाड़ी के नंबर के ज़रिये मृतक के परिवार को सूचना दी गई।

Tags

Next Story