पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर खोया आपा : छह माह की बच्ची की ले ली जान, पति-पत्नी ने मिलकर छुपाई लाश... अब पकड़े गए

एनिशपुरी गोस्वामी / मोहला : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक युवक ने अपनी ही छह माह की बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के साथ मिलकर उसके शव को कपड़े में लपेटकर तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला मोहला थाना क्षेत्र का है।
हत्या के बाद शव कपड़े में लपेटकर फेंका
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोगाटोला निवासी आत्माराम कोठारी की छह माह की बच्ची 16 नवंबर को लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच पुलिस को जोगी तालाब से कपड़े में लिपटा एक बच्ची का शव बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पता चला कि सिर पर वार कर बच्ची की हत्या की गई है। जांच के दौरान पुलिस को परिजनों पर ही संदेह हो रहा था। इस पर पुलिस ने आत्माराम और उसकी पत्नी रीना कोठारी से अलग-अलग पूछताछ की। दोनों के बयानों में विरोधाभास था। इसके चलते पुलिस का शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ में आत्माराम ने अपनी पत्नी रीना के साथ मिलकर बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पत्नी के थे प्रेमी से नाजायज संबंध
बता दें कि एसपी वाय अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि 15 नवंबर की आधी रात को मृत बालिका का पिता आत्माराम कोठारी जब अचानक उठा उस समय उसकी पत्नी रीना और बच्ची कमरे से गायब मिलीं। जब वह कोठे की तरफ गया तो वहां से गांव का ही गैर मर्द उससे मिलने आया था, जो उसे देख कर अंधेरे में भाग निकला। आत्माराम ने अपनी पत्नी को डांट डपट कर पूछा तो उसने उस मर्द के साथ अवैध संबंध होना कबूल किया। इस पर आक्रोशित आत्माराम ने बच्ची को अपनी नाजायज औलाद मानते हुए वहां रखे फावड़े से सिर पर गंभीर वार किया जिसके कारण घटनास्थल पर ही नवजात की मौत हो गई।
दोनो ने मिलकर ठिकाने लगाई लाश
इसके बाद माता-पिता ने घटना को छुपाने घर में रखे काले नए कपड़े में बच्ची को लहूलुहान स्थिति में लपेटकर करीब के जोगी डबरी में शव को ठिकाने लगाने की नियत से फेंक दिया। इसके बाद 17 नवंबर को थाने में जाकर बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं घटना के नौवें दिन शव डाबरी से बरामद हुआ, जिसके बाद इस संगीन मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेते हुए दोनों माता-पिता को जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS