चोरों के निशाने पर सूने मकान : 4 लाख रुपये नगद और 2 लाख से ज्यादा के जेवर ले उड़े चोर...

चोरों के निशाने पर सूने मकान : 4 लाख रुपये नगद और 2 लाख से ज्यादा के जेवर ले उड़े चोर...
X
राजधानी रायपुर में चोर एक बार फिर से सक्रिय हो उठे हैं। सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी-जेवर चोर ले उड़े हैं। बताया जा रहा है कि विनय कोठारी अपने पूरे परिवार सहित पारिवारिक कार्य से जयपुर गए हुए थे। उसी दौरान चोरों ने इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। पढ़िये पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी-जेवर चोर ले उड़े हैं। बताया जा रहा है कि विनय कोठारी अपने पूरे परिवार सहित पारिवारिक कार्य से जयपुर गए हुए थे। उसी दौरान चोरो ने इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। विनय कोठारी को जयपुर से लौटने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि करीब घर में रखे नकदी 4, 39, 000 और करीब 2 लाख रुपये से अधिक की जेवर चोरी हुई है। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story