शरीर से प्यार... शादी से इनकार : बैडमिंटन खिलाड़ी का सालों तक करता रहा यौन शोषण, फिर दूसरी लड़की से कर ली शादी

शरीर से प्यार... शादी से इनकार : बैडमिंटन खिलाड़ी का सालों तक करता रहा यौन शोषण, फिर दूसरी लड़की से कर ली शादी
X
साल 2012 में उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर बुलाया। उसके सामने प्यार-वफा की कसमें भी खाईं। फिर शुरू हुआ यौन शोषण का सिलसिला। वह लड़की को अपने साथ जयपुर, दिल्ली, ओडिशा भी कई बार ले गया। आरोपी ने इस बीच नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। यह दौर लंबे समय तक चलता रहा। फिर क्या हुआ... पढ़िए पूरी कहानी ...

रायगढ़। प्यार के कसमे खाकर.. तरह-तरह के वादे कर नाबालिग लड़कियों को फंसा लेने का खेल इन दिनो आम बात सी हो गई है। लेकिन कोई 12 साल तक लड़की की भावनाओं और उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहे तो आश्चर्य होता है। पीड़िता बैडमिंटन की कुशल खिलाड़ी बताई जा रही है। सालों तक यौन शोषण के दौरान आरोपी ने गर्भवती होने पर दो बार उसका अबॉर्शन कराया। लेकिन बाद में दूसरी युवती से शादी कर प्रेमिका को छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

वेल प्लान्ड तरीके से युवती की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोपी कारोबारी मनोज अग्रवाल बताया गया है। मनोज के छल और घोखे की कहानी जनवरी 2009 से शुरू हुई थी। जब पुसौर निवासी मनोज अग्रवाल की मुलाकात जशपुर की रहने वाली नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी से एक टूर्नामेंट के दौरान हुई। तब नाबालिग अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ मनोज ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया। मुलाकातें धीरे-धीरे बातचीत और बातचीत धीरे से प्यार में बदल गई।

देश के कई शहरों में भी घुमाया

इसी बीच 2012 में आरोपी मनोज ने नाबालिग प्रेमिका को रायगढ़ जिले के पुसौर में बुलाया। अपने घर ले गया और उसके सामने प्यार-वफा की कसमें भी खाईं। फिर शुरू हुआ यौन शोषण का सिलसिला। मनोज लड़की को अपने साथ जयपुर, दिल्ली, ओडिशा भी कई बार ले गया। आरोपी ने इस बीच नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। यह दौर लंबे समय तक चलता रहा। साल 2018 में जब लड़की गर्भवती हुई, तो मनोज ने यह कहकर गर्भपात करा दिया कि अभी बच्चे की जिम्मेदारी संभालने की उसकी उम्र नहीं हुई है। इसके बाद एक बार फिर से लड़की गर्भवती हुई और आरोपी ने फिर से गर्भपात कराया।

दूसरी लड़की से कर ली शादी

लेकिन मनोज के धोखे के इस खेल में ट्विस्ट तब आया, जब आरोपी मनोज अग्रवाल ने 9 फरवरी 2019 को किसी और लड़की से शादी कर ली। जब प्रेमिका ने इस बारे में पूछा तो कहानी सुना दी कि उसने ये शादी मजबूरी में की है। उसकी पत्नी झगड़ालू है और वो उससे तलाक ले लेगा। प्रेमिका को भरोसा दिलाने के लिए वो 1 मार्च 2022 को उसे महा शिवरात्रि के दिन रायगढ़ के कनकतूरा के पास बने शिव मंदिर में ले गया और फिल्मी स्टाइल में मांग भर दी।

अपनी शादी के बाद दुत्कार दिया

इधर पीड़िता एक बार फिर प्रेग्नेंट हुई, तब उसने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया। इस पर प्रेमी ने साफ-साफ ये कह दिया कि तुम छोटी जाति की हो और मैं तुमसे शादी कभी नहीं करूंगा। इसके साथ ही प्रेमिका को दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। प्रेमिका के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। आरोपी ने जिस किराये के घर में पीड़िता को रखा था, उसका किराया देना भी बंद कर दिया।

जान से मारने की धमकी दी

इस बीच आरोपी की पत्नी को 12 अक्टूबर को इसी साल एक बच्चा हुआ, तब तो आरोपी का स्वभाव पहले से भी अधिक कठोर हो गया। उसने कहा कि ज्यादा विरोध किया, तो जान से मारकर और टुकड़े-टुकड़े कर नाली में बहा दूंगा। वो शराब के नशे में उसके साथ मारपीट भी करने लगा। इतना सब कुछ हो जाने पर पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को मामले की जानकारी दी। फिर पीड़िता ने पुसौर थाने में आरोपी मनोज अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया।

आरोपी फरार, कई राज्यों में तलाश रही पुलिस

रायगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी का वर्तमान पता कालिंदी कुंज मिट्ठूमुड़ा रायगढ़ है, लेकिन फिलहाल वो फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रायपुर, बिलासपुर में भी दबिश दी लेकिन वो राज्य के बाहर भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, लेकिन पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story