प्यार या एकतरफा प्यार: ब्रेकअप के बाद युवक ने फेसबुक पर युवती की फोटो पोस्ट कर लिखे अपशब्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक युवक ने ब्रेकअप से परेशान होकर युवती की तस्वीर फेसबुक में पोस्ट कर अपशब्द लिखे। ब्रेकअप के बाद भी कुछ दिनों तक वह युवती को फोन करके परेशान कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इस आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती ने रिलेशनशिप वाली बात को नकार दिया है। यह मामला गीदाम थाना क्षेत्र का है।
दंतेवाड़ा की एक 21 साल की युवती ने 30 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि झोड़ियाबाड़म संजय नाग (28) पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था। वह जहां भी जाती युवक उसका पीछा करता और फोन कर अपशब्द भी बोलता है। अब उसने फेसबुक में फोटो पोस्ट करके अपशब्द लिखा है। युवती की शिकायत के बाद गीदम पुलिस ने युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
युवती ने रिलेशनशिप से किया इंकार
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह एक युवती के साथ पिछले कई महीनों से रिलेशनशिप में था। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, कुछ दिनों पहले गर्लफ्रेंड ने इस रिश्ते से मना कर दिया। इससे नाराज होकर उसने युवती की फोटो को फेसबुक में पोस्ट कर दी। हालांकि, युवती ने युवक की बातों को झूठा बताकर रिलेशनशिप से इनकार किया है।
न्यायिक रिमांड के बाद युवक को भेजा गया जेल
एसडीओपी आशारानी ने बताया कि, युवती की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की जांच में एक तरफा प्यार वाली बात सामने आई है। हालांकि, युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS