कई युवकों की प्रेमिका से सगाई सेना के जवान को पड़ी महंगी, पुराने प्रेमियों ने चाकू से किया हमला, मंगेतर के घर से खाना खाकर लौट रहा था जवान, रास्ते में रोककर चाकुओं से किये ताबतोड़ वार

रायपुर। भिलाई में लव ट्राएंगल का एक अनूठा मामला सामने आया है। युवती के दो पूर्व प्रेमियों ने युवती के मंगेतर जो कि सेना का जवान है, पर चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह जवान वहां से खुर्सीपार थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। जवान को खून से लथपथ देख पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देख रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक अभी फरार बताया गया है। पूरे मामले पर मिली जानकारी के मुताबिक चरोदा निवासी 25 वर्षीय प्रिंस गोड़ा नामक युवक आर्मी में हैं, और इन दिनों एसकी गुवाहाटी में तैनाती है। छुट्टी पर वह घर आया तो शुक्रवार को खुर्सीपार में रहने वाली अपनी मंगेतर से मिलने के लिए पहुंचा। वहां से रात करीब 8 बजे लौटते वक्त शिव मंदिर के पास प्रशांत कुमार उर्फ टोनी, किशन और अन्य युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने प्रिंस से मोहल्ले में आने का कारण पूछा। बताने के बाद दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।
खाना खाकर लौटते वक्त किया हमला
मंगेतर के परिजनों ने अपने भावी दामाद को रात के खाने पर बुलाया था। शाम को प्रिंस उनके घर पहुंचा। डिनर के बाद रात करीब 9 बजे वह घर लौटने लगा तो शिव मंदिर के पास फिर प्रशांत कुमार, किशन और संजय ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि प्रिंस कुछ समझ पाता, तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। गाली-गलौज करने वाले उसकी मंगेतर को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे थे, तभी पास खड़े किशन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रशांत ने भी प्रिंस को चाकू मारकर घायल कर दिया. प्रिंस को घायल करने के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से भाग निकले।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
चूंकि मामला सेना के जवान से जुड़ा हुआ है, पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही थी। इसी बीच रविवार को आरोपी प्रशांत और संजय सड़क हादसे में घायल अपने एक दोस्त से मिलने अस्पताल पहुंच गए। दोस्त को एक रात पहले हुई घटना के बारे में बताया। इस पर व्यवसायी ने उन्हें आश्वासन दिया और थाने के एक कॉन्स्टेबल को कॉल लगाकर बात करने के लिए कहा। कॉन्स्टेबल ने भी कार्रवाई से बचने का भरोसा दिया और फिर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
प्यार के फरेब में फंसे कई युवक
जिस युवती के चक्कर में सेना का जवान घायल होकर अस्पताल में पड़ा है, उसके प्यार में पड़कर कई युवक पहले भी फंस चुके हैं। बताया जा रहा है कि युवती के प्रशांत और किशन दोनों से प्रेम संबंध थे। किशन युवती का पड़ोसी बताया जा रहा है, वहीं प्रशांत से करीब 4 माह पहले एक जिम में मुलाकात हुई थी। एक साथ दो युवकों से प्रेम संबंध रखने वाली इस युवती ने थोउ़े दिन बाद ही सेना के जवान के साथ सगाई कर ली, जिसके चलते दोनों प्रेमी भड़के हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी युवती के चक्कर में पहले भी एक युवक की जान जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS