पैसे के लिए झगड़े प्रेमी-प्रेमिका : वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन 22 साल के प्रेमी ने कर दी 42 साल की प्रेमिका की हत्या

पैसे के लिए झगड़े प्रेमी-प्रेमिका : वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन 22 साल के प्रेमी ने कर दी 42 साल की प्रेमिका की हत्या
X
प्रेमी ने अपने से दोगुने उम्र की शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पैसे के लेनदेन को लेकर वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से हत्या का मामला सामने आया है। गुढ़ियारी में एक प्रेमी ने अपने से दोगुने उम्र की शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पैसे के लेनदेन को लेकर वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला शादीशुदा थी। उसके दो बच्‍चे हैं। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित 22 वर्षीय मोहम्मद सुलतान और 42 वर्षीय महिला इमराना एक ही बिरयानी सेंटर में दो ढाई साल पहले मिले थे। जहां दोनों के बीच आपस में बातचीत शुरू हुई और बातचीत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चला। दोनों की मुलाकात करीब दो-ढाई साल पहले बिरयानी सेंटर में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल गई। आरोपी युवक का में भिलाई दुकान है। बुधवार सुबह युवक अपनी प्रेमिका के घर गुढ़ियारी पहुंचा। यहां उसने इमराना से अपने पुराने पैसों की मांग की और नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी।

बिरयानी सेंटर में हुई थी मुलाकात

आरोपी युवक ने बताया कि, वह पिछले 8 महीनों से अपना बिरयानी सेंटर चला रहा है। लेकिन इस बिजनेस में उसे नुकसान हो गया। जिसके चलते उसे रुपयों की बहुत जरूरत थी। लेकिन प्रेमिका ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने धक्का-मुक्की के बाद महिला को धकेलकर गिरा दिया। उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तर कर लिया। मृतक महिला इमराना के दो बच्चे भी हैं। जिनमें से एक की शादी की बात को लेकर महिला उत्तर प्रदेश गई हुई थी। कुछ ही दिनों पहले वह वहां से लौटी है। वहीं महिला का पति एक बच्ची को लेकर नारायणपुर के मेले में गया हुआ है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story