CG News शिवनाथ नदी में प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई छलांग : लड़के ने तैरकर बचाई अपनी जान, लड़की की तलाश जारी

CG News शिवनाथ नदी में प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई छलांग : लड़के ने तैरकर बचाई अपनी जान, लड़की की तलाश जारी
X
दोनो युवक युवती एक साथ शनिवार को बाइक में गए व बिलासपुर हाइवे पर शिवनाथ नदी में लिमतरा पुल के पास से छलांग लगा दिया जिसके बाद लड़का दो ढाई किलोमीटर बहाने के बाद झाड़ी में फंस गया और तैरकर नदी से बाहर निकल आया है। पढ़िए पूरी खबर....

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक में स्थित लिमतरा चौकी अंतर्गत शनिवार शाम लगभग 4 बजे शिवनाथ नदी में प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा दी। जिसमे युवक दो किमी दूर झाड़ियों में जा फंसा व तैर कर नदी से बाहर आ गया जबकि युवती अब भी लापता है।


प्राप्त जानकारी अनुसार, नेशनल हाइवे में स्थित लिमतरा-नांदघाट पुल के ऊपर बाइक खड़ी कर दोनो ने एक साथ छलांग लगा दी। उफनती शिवनाथ नदी में युवक युवती ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी है। एनडीआरएफ और पुलिस टीम तलाश में जुटी है रेस्क्यू जारी है।

लड़के ने तैरकर बचाई अपनी जान

सिमगा पुलिस थाना के लिमतरा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया की युवक बॉबी उर्फ दुर्गेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कटलबोद थाना नादघाट जिला बेमेतरा व युवती आरती गहरवार उम्र 23 वर्ष निवासी गोटिया बैतलपुर थाना सरगांव जिला मुंगेली जो बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। भाटापारा गजानंद कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। दोनो युवक युवती एक साथ शनिवार को बाइक में गए व बिलासपुर हाइवे पर शिवनाथ नदी में लिमतरा पुल के पास से छलांग लगा दिया जिसके बाद लड़का दो ढाई किलोमीटर बहने के बाद लड़का झाड़ी में फंस गया और तैरकर नदी से बाहर निकल आया।

लड़की की खोजबीन जारी

पुलिस अब लापता लड़की की खोज के लिए एनडीआरएफ, नगर सेना की टीम का मदद ले रही है जो टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। घटना शनिवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लड़की अभी तक नहीं मिली हैं। जबकि शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा। अब रविवार की सुबह से फिर से लड़की की तलाश की जा रही हैं रेस्क्यू टीम नदी में करीब 10 किलोमीटर तक की तलाश कर चुकी है लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नही लगा है। लगातार बारिश और नदी उफान में होने से रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कत हो रही है वही नदी की तेज बहाव के आगे टीम को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। पुलिस का कहना है अगर कही झाड़ियों में फसी होगी तो पानी कम होने पर दिख जायेगी और नही फसी होगी तो इस तेज बहाव में काफी दूर निकल गई होगी। फिलहाल तलाश जारी है।

Tags

Next Story