MP : बोरवेल के गड्ढे में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने STF का रेस्क्यू शुरू, पुलिस-प्रशासन का अमला भी मौजूद, देखिए वीडियो

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक गांव में 3 साल का बच्चा बोरवेल के लिए गड्ढे में गिर गया है। बोरवेल गड्ढे में गिरे बच्चे की जान बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला जुटा हुआ है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी बच्चे को बचाने की कोशिश में लगी हुई है।
यह घटना सतपुरा बारहबुजुर्ग गांव की बताई जा रही है। 3 साल का बच्चा प्रहलाद कुशवाहा अपने ही खेत के में खेलते-खेलते बोरवेल के गड्ढे गिर गया। घटना की भनक जैसे ही आसपास मौजूद लोगों की हुई, बच्चे को बचाने की कोशिशें शुरू हो गयीं। बच्चे को बचाने के लिए निवाड़ी जिले की पुलिस और जिला प्रशासन का अमला भी मौके पर है। एसपी, अपर कलेक्टर समेत कई अधिकारी भी मौके पर हैं। बोरवेल के आसपास की जमीन को जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बच्चे को बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चे को Oxyzen दे रही है। आर्मी के एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS