खड़े ट्रक से टकराई मैजिक : दशहरा मेला देखने जा रहे दो युवकों की मौत, तीसरा घायल साथी हादसे के बाद भाग निकला

आशीष कुमार गुप्ता- सेदम। छत्तीसगढ़ के बतौली के समीप चिरगा मोड़ के पास में बुधवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इसमें दो युवकों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सरगुजा जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की यह घटना है, जिसमें टाटा मैजिक सवार 2 युवक की मौत हो गई है। वहीं, घायल युवक से फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर तीन युवक बतौली के ग्राम शांति पारा में आयोजित दशहरा मेला देखने घर से 3 बजे सुबह निकले थे। यह वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग में चिरगा मोड़ के पास मुख्य सड़क में खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। दुर्घटना के बाद टाटा मैजिक सवार युवक गाड़ी में ही फंसे रहे। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई।
दोनों युवकों को मरता हुआ छोड़ फरार हुआ घायल
इस हादसे में 26 वर्षीय बतौली शिवपुर निवासी इम्तियाज पिता मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय युवक ग्राम बेल कोटा निवासी नीलेश सेन पिता हीरा सेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांति पारा बतौली में ले जाया गया। वहीं, तीसरा युवक विशाल यादव मामूली चोट लगने से दोनों युवकों को मरता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया। टाटा मैजिक वाहन में फंसे दोनों युवकों को बतौली पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में दो युवकों के असामयिक मौत से बतौली, वेलकोटा और शिवपुर सहित बरगीडीह ग्राम में शोक का माहौल है।
1 घंटे करते रहे एम्बुलेंस का इंतजार
सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश सेन के गंभीर अवस्था को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रिफर किया गया था। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के बाहर 1 घंटे से एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। बाद में परिजन और बतौली पुलिस के सहयोग से निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस बीच गंभीर रूप से घायल नीलेश की रास्ते में ही मौत हो गई। निलेश को सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी।
एम्बुलेंस की कमी की वजह से करना पड़ता है मरीजों को संघर्ष
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में एंबुलेंस की कमी से हर वक्त मरीजों को संघर्ष करते देखा जा सकता है जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर समय रहते एंबुलेंस की सेवा प्राप्त नहीं हो पाती है। इससे कई बार मरीज अस्पताल पहुंचने में देरी की वजह से अपनी जान गवां देते है। फिलहाल बतौली पुलिस द्वारा सड़क में खड़ी ट्रक को जब्त कर मर्ग कायम किया गया है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS