माननीय सांसद के मद का शानदार इस्तेमाल : नेताजी के होटल तक बना दी सड़क, सांसद के हाथों ही कराया गया उद्घाटन

भिलाई- अक्सर आपने देखा होगा जब तक चुनाव नहीं आ जाते, तब तक कई जगहों की सड़क जर्जर हालत में देखने को मिलती है। चाहे कोई भी सरकार हो चुनाव आते ही सड़के बनना शुरू हो जाती है। इस सब के बीच भिलाई नगर निगम ने राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के मद से कांग्रेस नेता के होटल को फायदा पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपए की सीसी रोड बनवा दी। लेकिन जनता की सहूलियत के जब रोड़ बनवाने के बात है तो अफसर नदारद नजर आने लगते है। अहम बात यह है कि, इस सड़क का उद्घाटन बुधवार को खुद सांसद ने किया।

कई बस्तियों में सड़क चलने लायक नहीं है-
अगर आप राज्य के कुछ ऐसे इलाकों में जाएंगे जहां पर बस्तियां बस्ती हैं। वहां आपको सड़कों की असलीयत पता चल जाएगी, अगर बात बारिश के मौसम की करें तो यहां पर हालत इतने खराब हो जाते है कि, यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। एक तरफ गली, मोहल्लों में पक्की सड़क नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता के होटल को फायदा पहुंचाने के लिए रोड़ बनाई जा रही है।
कुछ समय पहले दिया जा रहा था नोटिस...फिर कैसे बनवा दी रोड़
भिलाई नगर निगम मुख्यालय के शिवनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित कई बड़े होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बने हुए हैं। जिसमें कांग्रेस नेता सुभाष साव का भी होटल देखने को मिला जाएगा। दरअसल, कुछ सालों पहले तो कॉम्प्लेक्स की सड़क पर पार्किंग कराने पर नोटिस दिया जा रहा था। उसी निगम ने इस होटल तक गाड़ियों के पहुंचने और वाहनों की पार्किंग के लिए राज्य सभा सांसद के मद से 25 लाख देकर रोड़ बनवा दी।
नेता प्रतिपक्ष ने भूमि पूजन पर किया था विरोध...फिर क्यों नहीं लिया एक्शन
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने सड़क निर्माण का विरोध निगम आयुक्त से भूमि पूजन वाले दिन किया था। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क को कांग्रेस नेता के होटल तक ही बनाया गया है, जबकि आगे की सड़क को जस का तस छोड़ दिया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह नेताओं और व्यावसायिक प्रतिष्ठान को फायदा नहीं पहुंच रहा।

विपक्ष ने निगम पर बोला हमला...
जैसे ही सांसद रंजीत रंजन ने इस सड़क का उद्घाटन किया, वैसे ही विपक्षी दल ने इस मुद्दे को उठाया। जिसकी सफाई देते-देते निगम परेशान नजर आया। अफसरों की माने तो पूरे शहर में सड़कों का निर्माण हो रहा है। उसमें एक ये सड़क भी थी। इसलिए इस सड़क बनाया गया है। इधर, यह बता सामने आ रही है कि, इस रोड से केवल कांग्रेसी नेता को ही नहीं बाकी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों को भी फायदा पहुंचा है। वहीं होटल कारोबारी और कांग्रेस नेता सुभाष साव का कहना है कि सड़क निर्माण से केवल उन्हें ही नहीं, आम जनता को भी सहुलियत मिलेगी।
कांग्रेस नेता के होटल पर किया गया प्रोग्राम...
बता दें, सीसी रोड का कार्यक्रम कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद के होटल में हुआ है। आलीशान आयोजन को देखकर राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन काफी खुश दिखाई दिए थे। इन लोगों को जश्न बनाते हुए गरीबों का दर्द भी नजर नहीं आता, यह लोग सिर्फ बडे़ लोगों को फायदा पहुंचाने का कार्य करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS