online betting: महादेव, अन्ना रेड्डी एप से सट्टा का भंडाफोड़...ट्रेडिंग के नाम से खाता खुलवाकर सट्टे में इस्तेमाल, 4 पकड़े गए... दो करोड़ रुपये सीज

online betting: महादेव, अन्ना रेड्डी एप से सट्टा का भंडाफोड़...ट्रेडिंग के नाम से खाता खुलवाकर सट्टे में इस्तेमाल, 4 पकड़े गए... दो करोड़ रुपये सीज
X
सुरेश नवरंग और राहुल वाधवानी एवं उसके साथियों द्वारा मुझे धोखे में रखकर मेरे नाम से खाता खुलवाकर धोखाधड़ी पूर्वक खाते का ऑनलाइन सट्टा में उपयोग किया जा रहा है। पहले तो मुझे समझ नहीं आया लेकिन जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने थाना कोटा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर...

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले(Bilaspur district) के कोटा में महादेव, अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ट्रेडिंग के बहाने लोगों का बैंक में खाता खुलवाकर उस खाते का प्रयोग अपने ऑनलाइन सट्टे (online betting)कारोबार में करते थे। जिसके माध्यम से वे रकम का अलग-अलग खातों में हस्तांतरण करते थे।


कुछ दिनों पूर्व ही, पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में ऑनलाइन जुआ सट्टा, खेलने- खेलवाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर निर्देशित किया गया था। जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने राहुल वाधवानी, पारथ साहू, वासुदेव खुसरो और सुरेश नवरंग को गिरफ्तार किया है। कोटा थाना प्रभारी टीएस नवरंग (Kota police station in-charge TS Navrang)के नेतृत्व में ऑनलाइन जुआ-सट्टा खेलने-खिलवाने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

झांसा देकर खुलवाते थे बैंक खाते

प्रार्थी नरोत्तम विश्वकर्मा ने बुधवार, 25 अगस्त को थाने (police station)में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, ग्राम खैरझिटी का सुरेश नवरंग 4-5 माह पूर्व हमारे गांव में आया और एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने पर ₹10000 रकम मिलेगा। चूंकि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मैं सुरेश नवरंग के झांसे में आ गया और अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड खाता खुलवाने के लिए दे दिया था। सुरेश नवरंग और राहुल वाधवानी एवं उसके साथियों द्वारा मुझे धोखे में रखकर मेरे नाम से खाता खुलवाकर धोखाधड़ी पूर्वक खाते का ऑनलाइन सट्टा में उपयोग किया जा रहा है। पहले तो मुझे समझ नहीं आया लेकिन जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने थाना कोटा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 420,34 के तहत मामले को दर्ज कर लिया।

करोड़ों की राशि हुई सीज

मामले की जांच के दौरान जब संदेहियों से पूछताछ किया गया तो उन्होंने महादेव-अन्ना रेड्डी बुक (Mahadev-Anna Reddy book)के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खिलाना स्वीकार कर लिया। चूंकि आरोपीयों ने ऑनलाइन लेन-देन किया था जिसको लेकर 2 करोड रुपए की राशि बैंक में सीज करवा दी गयी है।

पासबुक, एटीएम, लैपटॉप और नकदी बरामद

वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 50 नग बैंक खाता, 40 नग एटीएम कार्ड तथा 04 नग मोबाइल एवं 25000 रूपये की नकदी भी जप्त की हैं। आरोपीगण बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साठ-गांठ कर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना करने के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे। फिर इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा कारोबार में करते थे। पुलिस द्वारा ऐसे ही 50 बैंक अकाउंट की पहचान की गई है। इन अकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल वालों से मिलकर फर्जी सिम अकाउंट से लिंक करते थे। मामले में विवेचना दौरान धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम जोड़ी गई। वजह सबूत के आधार पर मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags

Next Story