Mahadev app : महादेव बेटिंग ऐप का एक मालिक रवि उप्पल दुबई से गिरफ्तार, डॉ. रमन बोले- कांग्रेस की सरकार में इनको मिला था संरक्षण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में खलबली मचाने वाले महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev betting app case)के दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल (Ravi Uppal)दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर (saurabh Chandrakar)को ही महादेव ऐप का मालिक बताया जा रहा है। पता चला है कि, एजेंसियां रवि उप्पल को भारत लाने की तैयारी कर रही हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार आरोपी रवि उप्पल महादेव ऐप के दो मालिकों में से एक है। वह मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का सहयोगी है। रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
छत्तीसगढ़ के अलावा मुंबई पुलिस भी कर रही जांच
ईडी के मुताबिक, रवि उप्पल को पिछले हफ्ते दुबई में हिरासत में लिया गया था और ED के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। रवि उप्पल के खिलाफ भारत में छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। जबकि महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है।
मनी लांड्रिंग का दर्ज है मामला
सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। एक विशेष अदालत के समक्ष उप्पल और महादेव एप एक अन्य प्रमोटर, सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था।
उप्पल ने नहीं छोड़ी है भारत की नागरिकता
बाद में ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा रेड नोटिस जारी किया गया था। जांच एजेंसियों ने आरोप पत्र में अदालत को बताया है कि उप्पल ने प्रशांत महासागर में द्वीप वानुअतु का पासपोर्ट लिया है, लेकिन उसने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रवि उप्पल और उसके सहयोगियों ने मिलकर करीब 6000 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है। छत्तीसगढ़ में पुलिस की मिलीभगत और कुछ अन्य लोगों के माध्यम से नौकरशाहों और राजनेताओं को रिश्वत के पैसे पहुंचाए गए।
डॉ. रमन बोले- कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा
डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही। उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि, भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पाएगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या सात समंदर पार दुबई में, जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS