CG Election : ढेबर समर्थकों के मान- मनौव्वल में जुटे महंत, देर रात को घर पहुंचे... सुबह से फिर पहुंच गए

मोनिका दुबे-रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में रूठने मनाने का दौर चालू है। गुरुवार को प्रत्याशियों के टिकट घोषणा होने के बाद रायपुर दक्षिण से दावेदारी कर रहे मेयर एजाज ढेबर(Mayor Ejaz Dhebar) को टिकट ना मिलने पर उनके समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा मचाया था। कांग्रेस हाईकमान(Congress high command) ने रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को विधायक का टिकट दिया है। महंत रामसुंदर दास रायपुर आते ही सबसे पहले मेयर एजाज ढेबर से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे और नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
महंत रामसुंदर दास(Mahant Ramsundar Das) ने खास बातचीत के दौरान कहा कि हम आपसी समंजस्यता से चुनाव लड़ना चाहते हैं महापौर का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने कहा है कि उनका पूर्ण समर्थन रहेगा। हम चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, जब बच्चे रूठ जाते हैं तो उन्हें मनाने का काम घर के बड़ों का होता है मेरे समर्थक इसलिए नाराज है. क्योंकि लंबे समय से मेहनत करने के बाद टिकट मुझे नहीं मिली है, लेकिन चारों विधानसभा में मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा और निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी इस पर जीत दर्ज करेगी. महंत रामसुंदर दास एक काबिल प्रत्याशी है और निश्चित रूप से वह बृजमोहन अग्रवाल(Brijmohan Agarwal) को मात देकर दक्षिण विधानसभा सीट जीतेंगे।
एक-दूसरे का हाथ थामकर सीएम आवास के लिए हुए रवाना
महंत रामसुंदर दास से मुलाकात के बाद मेयर एजाज ढेबर मुलाकात उन्हें साथ में लेकर हेलीपेड पहुंचे। महंत रामसुंदर दास व एजाज ढेबर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे, वे कल रात से एक-दूसरे के साथ हैं। मेयर एजाज ढेबर के समर्थकों को मनाने के बाद वे सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने उनके निवास स्थान के लिए निकल पड़े। जहां वे सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर अन्य शीर्ष नेताओं से मिलेंगे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं. महंत रामसुंदर दास के साथ मेयर एजाज ढेबर भी सीएम आवास के लिए गए हुए हैं।
हम हार नहीं मानेंगे दुबारा फिर तैयारी करेंगे-सभापति
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि हमने निश्चित रूप से कई सालों से चुनाव के लिए मेहनत की लेकिन टिकट नहीं मिला फिर भी हमारा पूर्ण समर्थन कांग्रेस पार्टी को रहेगा, स्कूल में जब कोई बच्चा रेस हार जाता है तो वह फिर से प्रयास करता है। टिकट की रेस से हम भले ही बाहर हो गए हैं लेकिन आने वाले समय के लिए हम फिर से तैयारी करेंगे और उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी का भरोसा जीत पाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS