CG News महतारी एक्सप्रेस वाले हड़ताल में....108 संजीवनी वाले आये काम : एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

CG News महतारी एक्सप्रेस वाले हड़ताल में....108 संजीवनी वाले आये काम : एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
X
रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिस पर ईएमटी महेंद्र ने डॉक्टर से संपर्क किया और उनके सलाहनुसार एम्बुलेंस में ही परिजनों की सहमति उपरांत प्रसव कराने का निर्णय लिया। पढ़िए पूरी खबर....

पंडरिया। छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां 102 महतारी एक्सप्रेस के चालक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में है. वहीं 108 संजीवनी एक्सप्रेस पूरी संजीदगी के साथ सुचारु रूप से ना सिर्फ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है. दूसरी ओर घायलों व मरीजों के साथ अब गर्भवती महिलाओं को भी सेवा दे रहा है। शनिवार सुबह 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघराय टोला ब्लॉक पंडरिया निवासी गर्भवती महिला से रानी साहू को हॉस्पिटल ले जाने के लिए परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस को फोन लगाया किंतु धरने में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिस पर परिजनों ने 108 को सूचना दी, सूचना मिलते ही ईएमटी महेंद्र ध्रुव और पायलट अरविंद राजपूत तुरंत गांव पहुँचें और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर ईएमटी महेंद्र ने ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क किया और उनके सलाहनुसार एम्बुलेंस में ही परिजनों की सहमति उपरांत प्रसव कराने का निर्णय लिया। ईएमटी महेंद्र ने मितानिन की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद मां और बेटी को सीएचसी लोरमी में शिफ्ट कराया। सुरक्षित प्रसव हेतु परिजनों ने 108 की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Tags

Next Story