छग में बनेगा महुआ बोर्ड, माता बहादुर कलारिन के नाम से देंगे वीरता पुरस्कार

छग में बनेगा महुआ बोर्ड, माता बहादुर कलारिन के नाम से देंगे वीरता पुरस्कार
X
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों को हमेशा समाज से जुड़े रहना चाहिए। कलार समाज आज पूरे छत्तीसगढ़ में विकसित एवं सुदृढ़ समाज के रूप जाना जाता है।

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों को हमेशा समाज से जुड़े रहना चाहिए। कलार समाज आज पूरे छत्तीसगढ़ में विकसित एवं सुदृढ़ समाज के रूप जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महुआ बोर्ड बनाने की बात कहते हुए माता बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की।

उक्त बातें बालोद जिले के ग्राम कलंगपुर में रविवार को प्रांतीय कलार महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन की महात्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाले गोधन न्याय योजना सहित सभी राज्य सरकार के योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में हमेशा संगठन एवं एकता होनी चाहिए, जिससे समाज मजबूत बनता है। कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा के मांग पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महुआ बोर्ड बनाने की बात कही।

श्री बघेल ने माता बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 21 मार्च को किसान न्याय योजना की चौथा किस्त प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल को लड्डुओं से तौला गया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्याओं ने खुरमी पहनाकर स्वागत किया। कलंगपुर में 14 एवं 15 जनवरी को दो दिवसीय प्रांतीय कलार महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार सिन्हा समाज महिला मंच एवं युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था।

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सर्वप्रथम कलार सिन्हा समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्त्र बाहू अर्जुनदेव एवं माता बहादुर कलारिन की पूजा अर्चना की साथ में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, मंत्री अनिला भेड़िया, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत गुण्डरदेही अध्यक्ष सुचित्र साहू, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही भोजराज साहू सहित समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री के साथ पूजा अर्चना करने में सहयोग प्रदान किया।

Tags

Next Story